इस्लामाबाद : भारत व पाकिस्तान के बीच 14 फरवरी को पुलवामा में हुए भयावह हमले के बाद बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की वेबसाइट अमेरिका सहित कई देशों में शनिवार को काम नहीं कर रही थी।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, वेबसाइट पर हमले के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराते हुए विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने आरोप लगाया कि कुलभूषण जाधव के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) की कार्यवाही के डर से भारत ने हमला किया है।
कुलभूषण जाधव मामले में सार्वजनिक सुनवाई अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के समक्ष सोमवार से होनी है।
कुलभूषण जाधव (48) को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने अप्रैल 2017 में जासूसी के लिए मौत की सजा सुनाई, जिसके बाद भारत ने आईसीजे का रुख किया। दस सदस्यीय आईसीजे पीठ ने मामले में फैसला सुनाए जाने तक पाकिस्तान द्वारा जाधव को फांसी दिए जाने पर रोक लगाई।
रिपोर्ट में कहा गया, अमेरिका, ब्रिटेन, हॉलैंड, नॉर्वे व ऑस्ट्रेलिया के उपयोगकर्ता को शनिवार को पाकिस्तान की विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर पहुंच बनाने में अक्षम रहे।
डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 1998 के बाद से सीमा पार से छिटपुट हैकिंग की घटनाएं आम हैं।
रिपोर्ट में कहा गया कि जून 2017 में पीपीपी की आधिकारिक वेबसाइट के विरुपित किए जाने पर भारत स्थित हैकरों की तरफ अंगुलियां उठी थीं। इसी साल दिसंबर में कराची पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट को कथित तौर पर भारतीय हैकरों द्वारा हैक किया गया व विरुपित किया गया।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की वेबसाइट भारत में सोमवार को सुलभ थी, लेकिन पाकिस्तान आर्मी की वेबसाइट को खोलने की कोशिश पर निम्न संदेश दिखाई दिया।
इस संदेश में लिखा था, इस वेबसाइट (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटपाकिस्तानआर्मीडॉटजीओवीडॉटपीके) के मालिक ने आपके देश में इसे खोलने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
–