प्रयागराज : दुनियाभर के हजारों श्रद्धालुओं ने मौनी अमावस्या के अवसर पर सोमवार सुबह सर्दी और कोहरे के बीच तीन पावन नदियों – गंगा, यमुना और अ²श्य सरस्वती के पवित्र संगम में डुबकी लगाई।
अधिकारियों के अनुसार, सोमवार सुबह नौ बजे तक 1.81 करोड़ लोग पवित्र संगम में डुबकी लगा चुके थे।
रविवार से ही यहां लाखों लोग आने लगे थे और पुरुष, स्त्रियां, बूढ़े, युवा, संत, धार्मिक नेता, आध्यात्मिक गुरु और उनके अनुयाइयों ने इस वर्ष कुंभ के तीसरे शाही स्नान में भाग लिया।
प्रयागराज के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने आईएएनएस को बताया कि कुंभ परिसर और इसके आस-पास पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
मेला प्रशासन की समय सारिणी और अनुक्रम के अनुसार, सुबह सबसे पहले लगभग 6.15 बजे पंचायती अखाड़ा महानिवार्णी ने संगम में डुबकी लगाई।
मेला प्रभारी विजय किरन आनंद ने बताया कि उसके बाद बैरागियों ने डुबकी लगाई। श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा, श्री पंच दशनाम अखाड़ा, अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाण अखाड़ा, श्री पंचायत दिगंबर अनि अखाड़ा, श्री पंच निमोर्ही अनि अखाड़ा और इसके बाद श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन और अन्य ने क्रमवार डुबकी लगाई।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी सोमवार तड़के संगम में डुबकी लगाई।