गुवाहाटी : लोकसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को असम की कुल 14 में से पांच लोकसभा सीटों पर पहले दो घंटों में रिकॉर्ड 10 प्रतिशत मतदान हो चुका है। यहां एक अधिकारी ने कहा कि जोरहाट में सुबह 9.30 बजे तक 12 प्रतिशत और तेजपुर, कालियाबार तथा डिब्रूगढ़ में 10-10 प्रतिशत मतदान हुआ।
लखीमपुर में पहले दो घंटों में नौ प्रतिशत मतदान हुआ है। असम में 76,03,458 मतदाता 41 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे करेंगे। इस दौरान पांच लोकसभा सीटों के लिए 9,574 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 201 महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
चुनाव आयोग ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा कर्मियों की 180 टुकड़ियां तैनात की हैं।