बेगलुरू : चक्रवाती तूफान फेनी के आसन्न खतरों के मद्देनजर रेलवे ने गुरुवार को कर्नाटक के बेंगलुरू/मैसूर और ओडिशा के पुरी और भुवनेश्वर और पश्चिम बंगाल के हावड़ा और असम के गुवाहाटी के बीच चलने वाली 10 एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया।
रेलवे के अधिकारी ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान फेनी से तटवर्ती इलाकों में आसन्न खतरों के मद्देनजर इन ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है।
दक्षिण-पश्चिमी रेलवे के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, चक्रवाती तूफान फेनी के ओडिशा, पश्चिम बंगाल और असम की ओर बढ़ने को लेकर हमने बेंगलुरू/मैसूर और हावड़ा/गुवाहाटी के बीच भुवनेश्वर और पुरी से होकर चलने वाली 10 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है।
जिन ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है उनमें बेंगलुरू के यशवंतपुर से हावड़ा जाने वाली ट्रेन संख्या 12246, 2888 और 12864 और बेंगलुरू मुख्य स्टेशन से भुवनेश्वर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 18464 और गोवा के वास्कोडिगामा से हावड़ा के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 18048 शामिल हैं। इसी प्रकार हावड़ा और भुवनेश्वर से बेंगलुरू और मैसूर व वास्को के बीच चलने वाली ट्रेनों का परिचालन गुरुवार रात के लिए भी रद्द कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि दोनों गंतव्यों के लिए ट्रेनों का परिचालन शुक्रवार की शाम /रात तूफान के असर को देखने के बाद दोबारा शुरू किया जाएगा।
बेंगलुरू कैंट से गुवाहाटी जाने वाली ट्रेन संख्या 12509 के मार्ग को बदलकर विजयानगरम, टिटलागढ़ और झारसुगुड़ा से होकर कर दिया गया है।