बेंगलुरू : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शुक्रवार को बेंगलुरू हवाईअड्डे की संचालक कंपनी बीआईएएल ने अपने विमान बचाव व अग्निशमन दस्ते में 14 महिलाओं को शामिल किए जाने की घोषणा की।
बेंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल) ने एक बयान में कहा, समूचे कर्नाटक से चयनित महिलाओं की भर्ती की गई। इन्हें दस्ते में 19 फरवरी को ही शामिल कर लिया गया था। फिलहाल इन्हें बेंगलुरू हवाईअड्डे पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
बीआईएएल ने यह दावा भी किया कि अग्निशमन दस्ते में महिलाओं को शामिल करने वाला यह देश का पहला हवाईअड्डा बन गया है। कुछ ही एशियाई हवाईअड्डे ऐसे हैं, जहां महिलाओं का दस्ता है।
बीआईएएल ने कहा कि अग्निशमन दस्ते में महिलाओं की भर्ती भारतीय विमानन क्षेत्र में आए बदलाव को दर्शाता है। इस क्षेत्र में पारंपरिक रूप से पुरुषों का ही वर्चस्व रहा है।
बयान में कहा गया है, इस हवाईअड्डे के दूसरे रनवे और दूसरे टर्मिनल से विमानों का संचालन क्रमश: 2019 और 2021 से किए जाने की तैयारी है। महिलाओं की भर्ती से हवाईअड्डे की आपातकालीन मुस्तैदी और सुदृढ़ होगी।