देहरादून : उत्तराखंड के नैनीताल में गुरुदताल झील में इंजीनियरिंग के दो छात्र डूब गए। पुलिस ने कहा कि अक्षय धरमवाल (21) और रितेश वर्मा (21) चार दोस्तों के साथ शनिवार शाम पिकनिक मनाने गुरुदताल झील गए थे। दोनों छात्र नैनीताल जिले में एक निजी विश्वद्यिालय में बी.टेक के छात्र थे और पहाड़ी राज्य के ही निवासी थे।
पुलिस ने कहा कि दोनों झील में गहरे पानी में चले गए और डूब गए। राज्य की आपदा टीम ने रविवार सुबह तलाशी अभियान चलाया और दोनों शवों को बरामद कर लिया। शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।