श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर के बडगाम जिले में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी मारे गए।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चादूरा क्षेत्र के गोपालपोरा गांव में यह मुठभेड़ हुई जहां से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं।
पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा संयुक्त अभियान की आतंकवादियों की खुफिया जानकारी मिलने के बाद देर रात शुरू किया गया था।
आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों को पास आता देख उन पर गोली चलानी शुरू कर दी जिसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई।
फिलहाल मारे गए आतंकवादियों की पहचान नहीं हुई है।