श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में अमरनाथ यात्रा से लौट रहे 20 श्रद्धालु घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि अनंतनाग जिले के हेरनाग में अमरनाथ यात्रियों को ले जा रही दो बसें आपस में टकरा गईं, जिससे 20 यात्री घायल हो गए। 18 को जहां मामूली चोटें लगीं, वहीं दो की हालत गंभीर है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घटना होते ही स्थानीय लोग वहां पहुंच गए और बचाव कार्य में लग गए।