गुवाहाटी :असम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता में आए दो साल से कुछ ही समय ज्यादा हुआ है, मगर प्रदेश में इस दौरान देशद्रोह के कुल 251 मामले दर्ज किए गए हैं।
कांग्रेस विधायक देबब्रत सैकिया के एक सवाल का गृहमंत्री सर्वानंद सोनोवाल की ओर से जवाब देते हुए संसदीय कार्य मंत्री चंद्र मोहन पटवारी ने विधानसभा में सोमवार को यह जानकारी दी।
पटवारी ने कहा, 26 मई, 2016 को हमारी सरकार के सत्ता में आने के बाद से अबतक कुल 251 मामले दर्ज किए गए हैं।
आंकड़ों के अनुसार, कोकराझार जिले में 88 मामले दर्ज किए गए हैं, उसके बाद चिरांग में 43, तिनसुकिया में 40, काचर और गोलाघाट में 19-19 और दिमापुर हसाओ में 11 मामले दर्ज किए गए हैं।
जिन प्रमुख लोगों पर देशजद्रोह के आरोप लगाए गए हैं, उनमें सूचना का अधिकार (आरटीआई) कार्यकर्ता और किसान नेता अखिल गोगोई, वामपंथी कार्यकर्ता हिरेन गोहेन और पत्रकार मंजीत महंत शामिल हैं।
गृहमंत्री ने सदन को बताया कि इस दौरान असम में दुष्कर्म के 4,944 मामले दर्ज किए गए।