यमुनानगर (हरियाणा) :हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को कहा कि सहकारी आंदोलन ने देश में सामाजिक-आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
अंतर्राष्ट्रीय सहकारी दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि हरियाणा में 28,000 सहकारी समितियां हैं, जो कि प्रत्यक्ष तौर पर 50 लाख लोगों की मदद करती हैं और अन्य लोग भी किसी न किसी रूप में इससे लाभान्वित होते हैं।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने समारोह की अध्यक्षता की।
इस अवसर पर खट्टर ने 19 मोबाइल बैंकिंग वैन को हरी झंडी दिकाई। ये वैन लोगों को दरवाजे पर बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराएंगे। उन्होंने ई-कामर्स वेबसाइट भी लांच किया, जिससे ऑनलाइन वीटा दूध और दुग्ध उत्पाद बेचे जाएंगे।
इस मार्च तक राज्य में 8040 सहकारी श्रम एवं निर्माण समितियां बनाई गई हैं।
खट्टर ने कहा कि दूध से जुड़ी सहकारी समितियां राज्य में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।