इस्लामाबाद : पाकिस्तान के डेरा इस्माइल खान जिला में रविवार को एक सरकारी अस्पताल के मुख्य द्वार पर एक आत्मघाती विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि आत्मघाती हमलावर ने ट्रॉमा सेंटर में प्रवेश कर रहे लोगों और कर्मियों को निशाना बनाया।
हमले के बाद, बचाव दल ने शवों और घायलों को अस्पताल के आपातकालीन विभाग में पहुंचा दिया। अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि घायलों में से तीन की हालत गंभीर है।
फिलहाल किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। रविवार सुबह इसी जिले में एक अन्य मामले के तहत कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने एक पुलिस जांच चौकी पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी, जिसमें दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।