प्राग : चेक गणराज्य के उत्तरी-पूर्वी भाग में स्थित एक छोटे गांव में रविवार दोपहर को कार और ट्रेन की भीड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो बच्चे भी हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रैडेक रैलोव क्षेत्र के सेर्नोजाइस गांव में लाइट के साथ लेकिन बिना गेट की रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से कार टकरा गई। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
कार सवार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में व्यक्ति (47), एक महिला (32) और आठ व पांच साल के उनके बच्चे हैं। ट्रेन में लगभग 80 यात्री थे, उनमें से किसी को भी चोट नहीं आई है। हादसे से रेलमार्ग पर परिचालन कई घंटों तक रूका रहा।
इस सप्ताहांत देश में समतल रेलवे क्रॉसिंग पर यह दूसरी भीषण दुर्घटना है। इससे पहले शनिवार दोपहर को देश के पश्चिमी हिस्से में एक वैन और ट्रेन की भिड़ंत में एक की मौत हो गई थी और सात अन्य घायल हो गए थे। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।