मनीला : फिलीपींस के बोहोल प्रांत में मंगलवार को रिक्टर पैमाने पर 5.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।
फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी एंड सेस्मोलॉजी (फिवोल्क्स) ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, संस्थान ने कहा कि देर रात 12.59 बजे लीला शहर से 41 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व में 551 किलोमंीटर की गहराई मे भूकंप आया। भूकंप में किसी के हताहत होने या किसी नुकसान की सूचना नहीं है।
संस्थान ने कहा कि भूकंप के झटके ईस्टर्न समर प्रांत की राजधानी बोरोंगन सिटी में भी महसूस किए गए।
संस्थान ने कहा कि भूकंप के बाद और भी हल्के झटके आने की आशंका है।
–