रांची : पुलिस ने यहां एक कार से 50 लाख रुपये नकदी जब्त की, और दो महिलाओं तथा एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया। रांची में पांचवें चरण में सोमवार को मतदान होना है।
पुलिस के अनुसार, नामकोम पुलिस थाने के तहत आने वाले चाय बाबान काली नगर इलाके में एक तलाशी अभियान चलाकर यह जब्ती की गई।
चुनाव की घोषणा के बाद जिले में यह सातवीं बड़ी जब्ती है।
पुलिस ने बिरसा मुंडा हवाईअड्डे से 28 मार्च को नौ लाख रुपये, उसके बाद पिथोरिया और तामार इलाकों से 29 मार्च को क्रमश: 30 लाख रुपये और 10 लाख रुपये जब्त किए थे। इसके बाद चार अप्रैल को मंदार से 9.23 लाख रुपये, उसके बाद बिरसा मुंडा हवाईअड्डे से 20 अप्रैल को 19 लाख रुपये, और लालगुटुवा से 27 अप्रैल को 9.70 लाख रुपये जब्त किए गए थे।