सिडनी :फिजी आइलैंड में रविवार को रिएक्टर पैमाने 6.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने यह जानकारी दी है।
इसके कुछ ही समय बाद क्षेत्र में फिर रिएक्टर पैमाने 5.2 की तीव्रता के हल्के झटके भी महसूस किए गए।
भूकंप फिजी और टोंगा के बीच द्वीप के दक्षिणी हिस्से में आया और इसकी गहराई 500 से किलोमीटर से अधिक रही।
अब तक ‘पैसिफिक सुनामी वार्निग सेंटर’ द्वारा कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है।