ढाका : बांग्लादेश के दक्षिणपूर्व में म्यांमार की सीमा से सटे कॉक्स बाजार जिला में बंगाल की खाड़ी में छह शव बरामद हुए। स्थानीय पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी ढाका से लगभग 292 किलोमीटर दूर स्थित कॉक्स बाजार जिले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एम. डी. खेरुजमान ने बताया, हमने कॉक्स बाजार जिले के सुगंधा इलाके में समुद्र तट पर बुधवार सुबह छह शव बरामद किए हैं।
अधिकारियों को संदेह है कि सभी मृतक मछुआरे हो सकते हैं जिनकी नाव बंगाल की खाड़ी में खराब मौसम में डूब गई होगी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि दो और लोगों को बेहोशी की हालत में पाया गया, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि मौत का कारण जानने के लिए शवों का परीक्षण किया जाएगा। फिलहाल शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।