नई दिल्ली : केंद्र ने शुक्रवार को ऐलान किया कि सरकार ने उज्जवला योजना के अंतर्गत छह करोड़ से ज्यादा निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन गरीब परिवारों को उपलब्ध कराए हैं।
2019-20 के लिए अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि स्वच्छ खाना पकाने के लिए रसोई ईंधन उपलब्ध कराने में इतनी प्रगति के साथ, वर्तमान सरकार अपने वर्तमान कार्यकाल में 8 करोड़ गरीब परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन मुफ्त प्रदान करने की उज्जवला योजना के लक्ष्य को पूरा करने की ओर अच्छी तरह से बढ़ रही है।
गोयल ने कहा, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना सरकार की सफलता की उल्लेखनीय कहानी है और इसके लाभार्थियों में अधिकांश महिलाएं हैं।