नई दिल्ली : केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री सत्यपाल सिंह ने सोमवार को कहा कि लालबहादुर संस्कृत विद्यापीठ समेत संस्कृत शिक्षा प्रदान करने वाले तीन मानित विश्वविद्यालयों को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा प्रदान करने का प्रस्ताव किया गया है।
इनमें अन्य दो संस्थानों में नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान और तिरुपति स्थित राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ शामिल हैं।
मंत्री ने संसद में एक लिखित जवाब में कहा, संस्कृत विद्वानों और अकादमिक क्षेत्र के लोगों की ओर से लगातार हो रही मांगों पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने तीन मानित विश्वविद्यालयों को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा प्रदान करने का प्रस्ताव दिया है।