रियो डि जेनरियो : धुर दक्षिणपंथी जेयर बोल्सोनारो ने ब्राजील के नए राष्ट्रपति के रूप मंगलवार को शपथ ली।
बीबीसी के मुताबिक, पूर्व सेना अधिकारी बोल्सोनारो (63) ने वामपंथी वर्कर्स पार्टी के फर्नाडो हदाद के खिलाफ 28 अक्टूबर, 2018 को हुए चुनाव में भारी अंतर से जीत दर्ज की।
बोल्सोनारो को यह जीत, ब्राजील में व्याप्त भ्रष्टाचार व अपराध पर नियंत्रण के वादों के कारण मिली है।
बोल्सोनारो ने काफी ज्यादा अंतर से चुनाव जीता है, लेकिन उन्होंने खुद को एक विभाजनकारी के रूप में साबित किया है, क्योंकि उनकी नस्लवादी, समलैंगिक विरोधी और महिला विरोधी टिप्पणियों से कई सारे लोग नाराज हैं।
बोल्सोनारो ने अपने प्रचार अभियान के दौरान खुद की छवि राजनीति से बाहर वाले व्यक्ति के तौर पर पेश की है। हालांकि वह राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने से पहले ब्राजील कांग्रेस के निचले सदन में चैम्बर ऑफ डिप्टीज के तौर पर सात कार्यकाल तक सेवाएं दे चुके हैं।