नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि गांधी परिवार के ब्रिटिश नागिरक क्रिश्चयन जेम्स मिशेल के साथ ऐतिहासिक संबंध थे। मिशेल 3,600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर मामले में कथित बिचौलिया है।
केंद्रीय मंत्री ईरानी ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, सबसे अहम बात यह है कि कांग्रेस ने मिशेल की मदद के लिए अपना वकील नियुक्त किया, जो दिखाता है कि कांग्रेस इस बात को लेकर बहुत बेचैन है कि कहीं सच सामने न आ जाए।
उन्होंने कहा कि मामला विचाराधीन है और एक कैबिनेट मंत्री होने के नाते मैं इस बारे में अपनी निजी राय व्यक्त नहीं करना चाहती।
उन्होंने कहा, लेकिन कोई भी कह सकता है कि मिशेल परिवार व गांधी परिवार के बीच ऐतिहासिक संबंध हैं और बाकी सब कुछ जांच एजेंसियों व अदालत पर है।
मिशेल द्वारा कथित रूप से अपने वकील को संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी से संबंधित सवाल की पर्ची देने के सवाल पर ईरानी ने कहा, यह सवाल उनसे पूछना चाहिए, जो बेचैन हो गए हैं।
उन्होंने कहा, न तो मैं इटली की हूं और न ही मेरे किसी बेटे का नाम आर से शुरू होता है।
गुजरात सरकार द्वारा छात्रों को एक जनवरी से कक्षा में हाजिरी के दौरान यस सर व प्रजेंट सर के बजाए जय हिंद या जय भारत बोलने का निर्देश देने वाली अधिसूचना के बारे में पूछने पर ईरानी ने कहा, अगर विपक्षी दलों का तर्क है कि जय हिंद कहने से आप पीछे की ओर लौट रहे हैं तो मैं अपने देश को गले लगाऊंगी और इसकी प्रमुखता का जश्न मनाऊंगी और प्रमुखता व गर्व से जय हिंद कहूंगी।
भाजपा नेता ने कहा, बात यह है कि विपक्ष को अपने देश की जयजयकार करना हास्यास्पद लगता है, जो गुजरात सरकार की नहीं, बल्कि उनकी मानसिकता को दिखाता है।