मुंबई : फिल्मकार अनुराग कश्यप 2018 की सर्वश्रेष्ठ व सबसे खराब फिल्म सूचियों के बीच अपनी खुद की फिल्मों की सूची लेकर आए हैं, जिनसे उन्हें जलन महसूस हुई है।
कश्यप ने ट्वीट किया, मेरी सूची एक ईष्र्यालु फिल्म निर्माता की है, क्योंकि इनमें से कुछ या सभी ने मुझे फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया, मुझे साहस दिया, मुझे अभिभूत कर दिया और मैंने खुद से पूछा, मैंने क्यों इसे इस तरह से नहीं देखा।
उनकी सूची में विशिष्ट क्रम नहीं है। सूची में मुल्क, बधाई हो, मंटो, अंधाधुन, तुम्बड, मर्द को दर्द नहीं होता, सोनी, ओमर्ता और अक्टूबर जैसी फिल्में शामिल हैं।