नई दिल्ली : आगामी 2019 लोकसभा चुनाव से पहले दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री मौसमी चटर्जी बुधवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गईं।
पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की उपस्थिति में उन्होंने भाजपा का दामन थामा।
2004 में कोलकाता के उत्तरपूर्व निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ चुकीं चटर्जी को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के उम्मीदवार मोहम्मद सलीम से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।