पर्थ : आस्ट्रेलिया की एश्लेग बार्टी ने होपमैन कप के एक मुकाबले में बुधवार को स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा को 6-3, 6-4 से हरा दिया।
इस जीत की बदौलत बार्टी ने ग्रुप-ए में स्पेन के खिलाफ आस्ट्रेलिया को 1-0 की बढ़त दिला दी है।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, मुगुरुजा की होपमैन कप में यह लगातार तीसरी हार है। उन्हें इससे पहले महिला एकल में जर्मनी की एंजेलिक केर्बर से 6-2, 3-6, 6-3 से मात खानी पड़ी थी।
इसके अलावा मिश्रित युगल में उन्हें और उनके टीम साथी डेविड फेरर को केर्बर और एलेक्जेंडर ज्वेरेव से 4-2, 4-3 से हार का सामना करना पड़ा था।