ब्रिसबेन (आस्ट्रेलिया) : पूर्व नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे ने यहां ब्रिसबेन इंटरनेशनल के पहले दौर में आस्ट्रेलिया के जेम्स डकवर्थ को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से मात दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 31 वर्षीय मरे ने पिछले साल अपनी सर्जरी कराई थी और जिसके कारण वह 2018 में हुए चार में से तीन ग्रैंड स्लैम में हिस्सा नहीं ले पाए।
मरे ने पिछले साल जून में टेनिस कोर्ट पर वापसी की थी और सिर्फ 12 मैच खेले थे जिसके कारण एटीपी रैंकिंग में वह फिसल कर 240वें पायदान पर पहुंच गए थे। ,
ब्रिसबेन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में उन्हें कोई वरीयता नहीं दी गई।