विजयवाड़ा : आंध्र प्रदेश पुलिस ने हैदराबाद स्थित हीरा गोल्ड ग्रुप की प्रबंध निदेशक नावहेरा शेख को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।
राज्य की अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने व्यवसायी से राजनेता बनी नावहेरा को चित्तूर जिले से हिरासत में लिया।
शेख को इससे पहले भी निवेशकों को धोखा देने के आरोप में हैदराबाद और मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। लेकिन हाल में वह जमानत पर बाहर थी। उन पर निवेशकों के साथ धोखधड़ी करने का आरोप हैं।
पुलिस के अनुसार, 20 कंपनियों की निदेशक शेख ने निवेशकों को 36 प्रतिशत रिटर्न लौटाने का वादा करते हुए उनसे अरबों रुपये हड़प लिए।
पुलिस ने पाया कि शेख का टर्नओवर 2010-11 में 27 लाख रुपये से बढ़कर 2017-18 में 800 करोड़ रुपये हो गया।
हैदराबाद पुलिस ने शेख को अक्टूबर में धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया था। हैदराबाद में जमानत मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने भी उन्हें इसी आरोप में हिरासत में लिया था।
शेख उस समय सुर्खियों में आई थी जब उन्होंने आल इंडिया महिला एम्पावरमेंट पार्टी का गठन किया और कर्नाटक में विधानसभा चुनाव लड़ी। हालांकि उनकी पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई।