लॉस एंजेलिस : गायक जस्टिन बीबर ने एक होटल के बाहर मंगेतर हेली बाल्डविन के लिए एक रोमांटिक गाना गया।
वेबसाइट डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके के मुताबिक, बेवर्ली हिल्स में मोंटाज होटल के बाहर जोड़े को खिलखिलाकर हंसते हुए देखा गया। दोनों ने एक जैसे ही कपड़े पहन रखे थे।
इस दौरान बीबर पूरो जोश में थे। उन्होंने पीले रंग की स्वेटशर्ट पहनी हुई थी, जिस पर ड्रयू शब्द लिखा हुआ था। उन्होंने साथ में बेसबॉल कैप भी लगाई हुई थी।
वहीं, हेली ने ग्रे रंग की स्वेटशर्ट और काला कोट पहना हुआ था। स्कीनी जींस और पोनीटेल में वह दिलकश लग रही थीं।
स्टीफन बाल्डविन की बेटी हेली ने बहामास में बीती गर्मियों में जस्टिन बीबर से सगाई की थी।