काबुल : अमेरिका के सैन्य प्रमुख ने अफगानिस्तान की राजधानी का औचक दौरा किया और राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी के साथ बैठक की। सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी बयान से यह जानकारी मिली।
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान के अनुसार, रैंकिंग डेलिगेशन के प्रमुख जनरल मार्क ए. मिले ने काबुल का दौरा किया और राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी से गुरुवार शाम को राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की।
बयान के अनुसार, अफगानिस्तान और दक्षिण एशिया पर रणनीति, अफगानिस्तान नेतृत्व के अधीन शांति प्रक्रिया और अफगान सरकार की आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की योजनाओं समेत साझा हितों के मुद्दों पर चर्चा हुई।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ दिन पहले अफगानिस्तान में अपने सैनिकों की संख्या आधी करने की घोषणा की थी। राष्ट्रपति ने कहा था कि वे अपने 14,000 जवानों में से 7,000 जवानों को वापस बुलाएंगे, जिसके मद्देनजर अमेरिका के शीर्ष सैन्य अधिकारी ने अफगानिस्तान का दौरा किया है।
तालिबानी संगठन अफगानिस्तान में विदेश सैनिकों की मौजूदगी में अफगान सरकार के साथ लगातार शांति वार्ता को खारिज कर रहे हैं।