गुरुग्राम : राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) द्वारा दिल्ली में भारी वाणिज्यिक यातायात के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने से शनिवार को जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर भारी जाम लग गया। पुलिस ने चालकों को खेड़कीदौला टोल नाके से पहले यू-टर्न लेने के लिए मजबूर किया, जिसके कारण यह स्थिति बनी।
राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर यहां जयपुर से दिल्ली मार्ग पर पांच किलोमीटर से ज्यादा लंबा जाम लग गया।
यातायात पुलिस ने धारूहेड़ा से खेड़कीदौला टोल प्लाजा के बीच भारी वाणिज्यिक वाहनों को मोड़ने के लिए मुंबई-जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर यहां पांच बैरिकेड लगा दिए थे।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हम यातायात प्रबंध करने का प्रयास कर रहे हैं। वाहनों की धीमी आवाजाही के कारण मुख्य सड़क के साथ-साथ सर्विस लेन पर भी लंबा जाम लग गया।
सहायक पुलिस आयुक्त हीरा सिंह ने आईएएनएस को बताया, अगर समयसीमा नहीं बढ़ती है तो एनजीटी ने राष्ट्रीय राजधानी में 24 घंटे (चार जनवरी रात 11 बजे से पांच जनवरी रात 11 बजे तक) के लिए भारी वाणिज्यिक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध का आदेश दिया है।
सिंह ने कहा, हमने यातायात प्रबंध के लिए कापरीवास, बिलासपुर, पचगांव, मानेसर और खेड़कीदौला में यातायात निरीक्षकों को तैनात किया है।
सिंह ने कहा कि प्रतिबंधित वाहनों के चालकों को एनजीटी के आदेश की जानकारी नहीं थी।