मुंबई : फिल्म दशहरा की निर्माता अपर्णा एस. होशिंग मराठी फिल्म कानभट्ट से निर्देशन में आगाज करेंगी।
एक बयान में कहा गया कि रश प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड बैनर तले बनने वाली फिल्म की शूटिंग 25 फरवरी से शुरू होगी, इसे यहां और उत्तराखंड में फिल्माया जाएगा।
होशिंग ने कहा, कानभट्ट एक लड़के के सपनों और इच्छाओं की कहानी है, लेकिन किस्मत ने उसके लिए कुछ और तय कर रखा है, जिसके लिए वह एक अलग रास्ते पर जाता है। हम फिल्म के सभी कलाकारों को तय करने के करीब हैं।
चूंकि फिल्म में मुख्य किरदार निभाने के लिए कलाकार तय हो गया है, होशिंग अन्य कलाकारों को तय करने पर काम कर रही हैं।