मुंबई : लेखक-निर्देशक विंता नंदा द्वारा दायर कथित दुष्कर्म मामले में अभिनेता आलोक नाथ को यहां एक अदालत ने शनिवार को अग्रिम जमानत दे दी।
आधिकारिक सूत्र ने कहा कि यहां डिंडोशी की शहर दिवानी एवं सत्र न्यायालय ने नंदा की प्राथमिकी के बाद गिरफ्तारी से सुरक्षा प्रदान करने वाली आलोक की याचिका पर सुनवाई की। नंदा ने दावा किया था कि आलोक नाथ ने 19 साल पहले उनके साथ दुष्कर्म किया था।
पीड़िता ने पिछले साल 17 अक्टूबर को ओशिवरा पुलिस थाने में नाथ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद आलोक नाथ ने दंडाधिकारी न्यायालय में नंदा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था।
आलोक ने पीड़िता द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज कर दिया था और क्षतिपूर्ति के रूप में एक रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया था। इसके साथ ही उन्होंने नंदा से लिखित माफी की भी मांग की थी।