काहिरा : मिस्र में एक चर्च के बाहर रखे बम को निष्क्रिय करने के दौरान एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई।
बीबीसी की रविवार की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट में दो अन्य पुलिसकर्मी और घटनास्थल पर मौजूद एक शख्स घायल हो गया। काहिरा के नासर शहर स्थित कॉप्टिक क्रिश्चियन चर्च की छत पर एक बैग में बम छुपा कर रखा गया था।
मिस्र की 10 फीसदी आबादी कॉप्टिक है और इनमें से अधिकांश लोगों का मानना है कि उनके साथ देश में भेदभाव होता है और जरूरी सुरक्षा नहीं दी जाती।
अभी तक किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन इस्लामिक कट्टरपंथी समूह पहले भी यहां लगातार कॉप्टिक समुदाय पर हमले करते रहे हैं।