नई दिल्ली : गायक व अभिनेता जशन सिंह का कहना है कि हाल ही में तिहाड़ जेल में हुआ उनका संगीत कार्यक्रम अब तक के उनके बेहतरीन संगीत कार्यक्रमों में से एक रहा। जेल अधिकारियों ने जशन को आमंत्रित किया था।
जशन ने एक बयान में कहा, यह मेरे बेहतरीन संगीत कार्यक्रमों में से एक रहा। मैं दिसंबर के अंतिम सप्ताह और 2019 के पहले दो दिनों के लिए पहले से व्यस्त था। लेकिन, पिछली रात (शनिवार को) तिहाड़ जेल में प्रस्तुति देने में मुझे बहुत मजा आया।
पंजाबी गायक इक याद पुरानी, मान ना करी और जख्मी जैसे गानों के लिए जाने जाते हैं।