शिमला : हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के बाद सोमवार सुबह धूप खिली है।
मौसम विभाग के अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, तीन दिनों तक भारी बारिश और बर्फबारी के बाद आज धूप खिली।
शिमला में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.7 डिग्री नीचे रहा जहां पांच सेंटीमीटर तक बर्फ गिरी।
शिमला के पास कुफरी, फागू और नारकंडा में पिछले 24 घंटों में मध्यम बर्फबारी हुई है।
शिमला के माल रोड, रिज, यूएस क्लब और जाखू की पहाड़ियों पर कुछ और दिनों तक बर्फबारी की संभावना है।
लाहौल-स्पीति का केलांग शून्य से 12 डिग्री कम तापमान के साथ राज्य में सबसे ठंडा रहा। यहां छह सेंटीमीटर तक बर्फ गिरी।
किन्नौर जिले के कल्पा में न्यूनतम तापमान शून्य से 8.6 डिग्री नीचे रहा जबकि मनाली में शून्य से 3.6 डिग्री नीचे रहा। डलहौजी में तापमान शून्य से 1.9 डिग्री नीचे, कुफरी में शून्य से 4.5 डिग्री नीचे और धरमशाला में शून्य से 1.8 डिग्री नीचे रहा।
हिमाचल प्रदेश की निचली पहाड़ियों धर्मशाला, पालमपुर, सोलन, नाहन, बिलासपुर, हमीरपुर और मंडी में बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट आई।
पालमपुर में राज्य में सबसे अधिक, 12.2 मिलीमीटर बारिश हुई।
मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के आठ जनवरी से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में सक्रिय होने की संभावना है जिससे अलग-अलग स्थानों पर बारिश हो सकती है।