मेड्रिड : रोमानिया की सिमोना हालेप ने महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की सोमवार को जारी ताजा रैकिंग में अपना पहला स्थान कायम रखा है। वहीं जापान की नाओमी ओसाका चौथे स्थान पर आ गई हैं तो चेकगणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, ओसाका को ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टूर्नामेंट के सेमीफानल में पहुंचने का फायदा हुआ है और इसी कारण वह एक स्थान की छलांग लगाने में सफल रही हैं।
अमेरिका की स्लोने स्टीफंस भी एक स्थान की छलांग के साथ पांचवें स्थान पर आ गई हैं। इन दोनों ने यूक्रेन की इलिना स्वितोलिना को दो स्थान का नुकसान पहुंचाया है। वह अब चौथे से छठे स्थान पर आ गई हैं।
चेकगणराज्य की प्लिस्कोवा एक स्थान चढ़कर सातवें स्थान पर पहुंच गई हैं। उन्होंने अपनी हमवतन पेट्रा क्वितोवा को सातवें से अपदस्थ कर आठवें स्थान पर पहुंचा दिया है।
जर्मनी की एंजेलिके केर्बर 5,875 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर कायम हैं। डेनमार्क की कैरोलिना वोज्नियाकी तीसरे स्थान बनी हुई है।
नीदरलैंडस की किकि बेर्टेस अपना नौवां और रूस की दारिया कासाटकिना 10वें नंबर पर कायम हैं।