प्योंगयांग/सियोल : उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन चीन दौरे पर हैं।
वह इस दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात करेंगे।
इस दौरे से अंदेशा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी दूसरी बैठक जल्द हो सकती है।
समाचार एजेंसी योनहाप ने प्योंगयांग के केसीएनए न्यूज के हवाले से कहा कि किम जोंग और उनकी पत्नी री सोल जू चीन की चार दिवसीय यात्रा के लिए सोमवार को रवाना हो गए। उनका यह दौरा शी के निमंत्रण पर हो रहा है।
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने भी किम जोंग के चीन दौरे की पुष्टि की है।
केसीएनए के मुतबिक, इस दौरान किम जोंग के साथ पार्टी, सरकार और सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी हैं, जिनमें अमेरिका के साथ प्रमुख परमाणु वार्ताकार किम जोंग चोल, विदेश मंत्री री योंग हो और रक्षा मंत्री नो वांग चोल भी हैं।