इस्लामाबाद : अमेरिकी सिख समुदाय ने पाकिस्तान सरकार से आग्रह किया है कि करतारपुर साहिब परिसर (केएससी) की मौलिक स्थिति कायम रखी जाए।
अमेरिकी सिख परिषद (एएससी) ने सोमवार को जारी बयान में कहा, किसी तरह के संरचनात्मक बदलाव और भारत, पाकिस्तान या विदेश में रह रहे सिख समुदाय से आ रहे सैलानियों की सुविधा को देखते हुए विश्रामगृहों का इंतजाम केएससी से एक उचित दूरी पर होना चाहिए ताकि लगभग 100 एकड़ में फैले करतारपुर साहिब के ऑरिजिनल फार्म्स, प्राकृतिक क्षेत्र और रावी नदी के आसपास के वनक्षेत्र उसकी मौजूदा यथास्थिति में रह सके।
बयान के मुताबिक, इन क्षेत्रों को इनके मूल परिदृश्य में रखे जाने की जरूरत है।
एएससी के अध्यक्ष गुरदास सिंह और सिख इन अमेरिका (एसआईए) के अध्यक्ष गुरिंदर पाल सिंह ने डॉन न्यूज को फोन के जरिए बताया कि पाकिस्तानी सरकार परिसर की मौलिक पुरातात्विक और सांस्कृतिक संरचना में बदलाव कर सकती है।