श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को सेना ने एक आतंकवादी ढेर कर दिया गया जिसके बाद मुठभेड़ स्थल के पास ही आक्रोशित भीड़ और सेना के बीच झड़प हो गई।
मंगलवार को आतंकवादियों ने जिले के लिटर क्षेत्र में चौधरी बाग गांव में राष्ट्रीय रायफल्स के एक गश्ती दल पर गोलीबारी की थी। सेना की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया।
पुलिस ने कहा कि घटनास्थल के पास सुरक्षा बलों के तलाशी अभियान के दौरान उनके और पत्थर फेंक रहे युवकों के बीच झड़प शुरू हो गई।
पुलिस ने कहा, भीड़ को खदेड़ने के लिए सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले और पेलेट का इस्तेमाल किया। भीड़ ने इस दौरान एक वाहन को भी आग लगा दी।