नई दिल्ली : सर्वोच्च न्यायालय ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद अयोध्या मामले की 10 जनवरी को शुरू हो रही सुनवाई के लिए प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजन गोगोई की अध्यक्षता में पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ गठित की है।
अतिरिक्त रजिस्ट्रार (लिस्टिंग) द्वारा मंगलवार को जारी सूची के अनुसार, पीठ में शामिल अन्य न्यायाधीशों में न्यायमूर्ति एस.ए. बोबडे, न्यायमूर्ति एन.वी. रमना, न्यायमूर्ति यू.यू. ललित और न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड़ शामिल हैं।
प्रधान न्यायाधीश ने पिछले सप्ताह कहा था कि लंबे समय से विवादित मामले को उचित पीठ के सामने लाया जाएगा।