नई दिल्ली : अमेरिका की बिजनेस प्रोसेस सर्विसेज कंपनी कोंडुएंट इंक. ने मंगलवार को राहुल गुप्ता की मुख्य प्रौद्योगिकी और उत्पाद अधिकारी (सीटीपीओ) के पद पर नियुक्ति की घोषणा की।
गुप्ता साल 2017 की शुरुआत में कंपनी के आईटी सर्विसेज खंड में शामिल हुए थे। इससे पहले वह केमजेमिनी में काम कर रहे थे।
कोंडुएंट ने कहा कि अपनी नई भूमिका में गुप्ता एंड-टू-एंड प्रोडक्ट और प्लेटफार्म प्रबंधन का काम देखेंगे, जिसमें क्रियान्वय, मेंटेनेंस और नवोन्मेष शामिल है।
वह अमेरिका के न्यूजर्सी में फ्लोरहम पार्क स्थित कंपनी के कार्यालय में काम करेंगे और प्रोडक्ट रोडमैप्स, प्रोडक्ट मार्केटिंग, प्रोडक्ट रणनीति को लेकर व्यापारों और ग्राहकों का सहयोग करने तथा रणनीतिक भागीदारी की जिम्मेदारी संभालेंगे।
कोंडुएंट के चीफ पीपुल ऑफिसर जेफ फ्राइडेल ने कहा, आईटी सेवाओं में नेतृत्व, बदलाव और डिलिवरी में 20 से ज्यादा सालों के अनुभव के साथ राहुल के पास हमें नवोन्मेष करने और आगे बढ़ने में मदद करने के लिए व्यापक अनुभव है।
फ्राइडेल ने कहा, राहुल हमारे प्रौद्योगिकी बदलाव के अगले चरण की अगुवाई में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, क्योंकि हम अपने ग्राहकों को उनके डिजिटल सफर को तेज बनाने के लिए मदद करने में महत्वपूर्ण निवेश करते रहेंगे।