बीजिंग : उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन बुधवार को चीन से रेलगाड़ी के जरिए प्योंगयांग लौट गए। किम के इस औचक दौरे से कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त करने के लिए अमेरिका के साथ दूसरे शिखर सम्मेलन की उम्मीद जगी है। दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी योनहप के अनुसार, किम की बख्तरबंद रेलगाड़ी चीन से अपराह्न् 2.08 बजे रवाना हुई।
चीन के विदेश मंत्रालय ने किम की यात्रा की पुष्टि नहीं की, लेकिन उन्होंने कहा कि वह आधिकारिक प्रेस रिलीज जारी करेंगे। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, किम के गुरुवार को प्योंगयांग पहुंचने की उम्मीद है।
इससे पहले के मौकों पर किम के एजेंडे को सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन उनके चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मंगलवार को एक शिखर सम्मेलन आयोजित करने की खबर है।
योनहप की बुधवार की रपट के मुताबिक, किम ने चीन की पारंपरिक दाव कंपनी का करीब 30 मिनट तक दौरा किया और इसके बाद शी जिनपिंग के साथ दोपहर का भोजन किया।