सिडनी : आस्ट्रेलिया के एलेक्स डे मिनौर ने हमवतन जोडर्न थॉम्पसन को 7-6 (4), 6-3 से मात देकर सिडनी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, थॉम्पसन ने पहले सेट में 4-1 की बढ़त ले ली थी, लेकिन आस्ट्रेलिया के नंबर-1 खिलाड़ी ने शानदार वापसी कर सेट अपने नाम किया।
इसके बाद वह अगला सेट जीतकर अंतिम-4 में प्रवेश करने में सफल रहे। डे मिनौर ने मैच के बाद कहा, अपने दोस्त के साथ खेलना हमेशा से मुश्किल होता है, वो खिलाड़ी जिसके साथ मैं बड़ा हुआ हूं और उसे अपने बड़े भाई की तरह मानता हूं।
सेमीफाइनल में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का सामना जॉन मिलमैन और जाइल्स सिमोन के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।