वाशिंगटन : अमेरिका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गेबार्ड ने ऐलान किया है कि वह 2020 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगी। हवाई से डेमोक्रेट तुलसी ने शुक्रवार को सीएनएन को बताया, मैंने चुनाव लड़ने का फैसला किया है और मैं अगले सप्ताह इसका औपचारिक ऐलान कर दूंगी।
गेबार्ड (37) मौजूदा समय में प्रतिनिधि सभा की विदेशी मामलों की समिति में कार्यरत हैं। वह कांग्रेस में शामिल होने वाली पहली हिंदू हैं।
उन्होंने कहा, यह फैसला करने के मेरे पास कई कारण हैं। अमेरिकी लोगों के समक्ष मौजूदा समय में कई चुनौतियां हैं और मैं इसे लेकर फ्रिकमंद हूं और मैं इसका समाधान करने में मदद करना चाहती हूं।
उन्होंने आगे कहा, मुख्य मुद्दा युद्ध और शांति का है। मैं इस पर काम करने को लेकर आशान्वित हूं और गहराई में जाकर इस पर बात करूंगी।
2016 में बर्नी सैंडर्स की उप प्रचार प्रबंधक रानिया बैट्रिस फिलहाल गैबर्ड की शीर्ष सहयोगी हैं और उनकी चुनाव प्रचार प्रबंधक भी होंगी।
गेबार्ड का जन्म अमेरिका के समोआ में एक कैथोलिक परिवार में हुआ था। उनकी मां कॉकेशियन हिंदू हैं।