मुंबई : फिल्म जीरो में कटरीना कैफ पर फिल्माए गए गाने हुस्न परचम गा चुकीं गायिका भूमि त्रिवेदी का कहना है कि इस तरह की सफलता के साथ साल खत्म होना सपने के सच होने जैसा है। रियलिटी शो इंडियन आयडल की पूर्व प्रतिभागी भूमि ने कई गुजराती फिल्मों में भी गाया है।
भूमि ने कहा, इस तरह की सफलता के साथ साल खत्म होना सपना सच होने जैसा है। मुझे जिस तरह के अवसर मिले हैं, मैं उसके लिए आभारी हूं।
उन्होंने कहा, म्यूजिक इंडस्ट्री तेजी से बदल रही है। फॉक और वेस्टर्न इलामेंट के साथ फ्यूजन बेहद रोचक हो रहा है। मैं विभिन्न शैलियों में गाना चाहती हूं।