सिडनी : आस्ट्रेलिया के एलेक्स डे मिनौर ने शनिवार को यहां फ्रांस के जाइल्स सिमोन को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से मात देकर सिडनी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। डे मिनौर फाइनल में इटली के आंद्रेस सेप्पी के भिड़ेंगे जिन्होंने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेटीना के डिएगो श्वाट्र्जमैन को 7-6, 6-4 से हराया।
समाचार एजेंसी एफे ने डे मिनौर के हवाले से बताया, मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है, विशेष रूप से अपने घर पर, मेरे परिवार और दोस्तों के सामने ऐसा प्रदर्शन करना अच्छा है। मैं उन सभी का धन्यवाद देना चाहता हूं जो मेरा समर्थन कर रहे हैं।
डे मिनौर इससे पहले, पिछले साल जापान ओपन में सिमोन को मात दी थी।