होबार्ट (आस्ट्रेलिया) : अमेरिका की सोफिया केनिन ने स्लोवाकिया की एना कैरोलिना शमीडलोवा को हराकर डब्ल्यूटीए होबार्ट इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, गैरवरीय केनिन ने शनिवार को खेले गए महिला एकल के फाइनल में शमीडलोवा को 6-3, 6-0 से मात दी।
20 साल की केनिन का यह पहला डब्ल्यूटीए खिताब है।उन्होंने जीत के बाद कहा, इस खिताब को पाकर मैं बहुत खुश हूं। यहां मेरा पहला साल है और मैं आगे भी बार-बार यहां आने को लेकर उत्साहित हूं।
केनिन ने एक घंटे 11 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम किया। उन्होंने पहले सेट में 3-3 से टाई रहने के बाद लगातार नौ गेम जीते।