कोलकाता : राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार बुद्धदेब दासगुप्ता को यहां पश्चिम बंगाल फिल्म पत्रकार संघ (डब्ल्यूबीएफजेए) द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। दासगुप्ता को सिनेमार समावर्तन समारोह के 13वें संस्करण में सम्मानित किया जाएगा। समानांतर सिनेमा की दुनिया में दासगुप्ता एक बड़े नाम हैं। वह दूरत्व और ग्रीहाजुद्धा जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
बतौर निर्देशक उन्होंने उत्तरा (2000) और स्वप्नेर दिन (2005) के सर्वश्रेष्ठ निर्देशन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है। वह एक कवि हैं और फिल्म निर्माण में उतरने से पहले एक कॉलेज में अर्थशास्त्र भी पढ़ाया है।