मुंबई : पूर्व नौकरशाह ब्रह्मदत्त को यस बैंक का अंशकालिक गैर-कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वह इस पद पर चार जुलाई 2020 तक बने रहेंगे। कंपनी के अनुसार, ब्रह्मदत्त बतौर स्वतंत्र निदेशक जुलाई 2013 से यस बैंक के बोर्ड में रहे हैं और उन्होंने इस दौरान तकरीबन सभी उप-समितियों में योगदान दिया है। वह वर्तमान में नियोजन और पारिश्रमिक समिति के अध्यक्ष हैं।
कंपनी ने एक बयान में कहा, भारतीय रिजर्व बैंक ने उनको चार जुलाई 2020 तक के लिए यस बैंक के बोर्ड के अंशकालिक अध्यक्ष नियुक्त किए जाने को मंजूरी प्रदान की है।