वाशिंगटन : अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो सऊदी अरब के दौरे के दौरान क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात करेंगे। वह इस दौरान पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के बारे में भी चर्चा कर सकते हैं।
पोम्पियो ने शनिवार को सीबीएस न्यूज को खशोगी की हत्या को लेकर कहा, मैं वही कहूंगा जो हम लगातार कह रहे हैं। अमेरिकी का निजी तौर पर और सार्वजनिक तौर पर रुख समान है। वह एक जघन्य हत्या थी और अस्वीकार्य थी। जो भी लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें दंडित किया जाना चाहिए।
पोम्पियो ने कहा, हम इसे लेकर प्रतिबद्ध हैं। हम जितनी जल्दी हो सके इस पर आगे बढ़ेंगे।
सीएनएन के मुताबिक, दिसंबर 2018 में सीनेट ने खशोगी की हत्या को लेकर सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस की आलोचना को लेक एक प्रस्ताव पारित किया था।