लॉस एंजेलिस : म्यूजिक बैंड मेगाडेथ के फ्रंटमैन डेव मस्टेन का कहना है कि 21वीं शताब्दी में सही मायने में कोई रॉकस्टार मौजूद नहीं है। मुस्तन ने मेटल हैमर को बताया, अब कोई रॉकस्टार नहीं है। आपको पता है कि रॉकस्टार के नाम पर अब क्या है? बुरा न मानिए लेकिन, अब रॉकस्टार के नाम पर आपको संगीत पत्रिकाओं में काम करने वाले बहुत सारे घमंडी बच्चे (गैर अनुभवी) मिलेंगे।
वेबसाइट फीमेलफर्स्ट डॉट यूके के मुताबिक, 57-वर्षीय रॉकर ने इसके लिए इंटरनेट और म्यूजिक के क्षेत्र से जुड़े मीडिया को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि इंटरनेट और मीडिया संगीत से ज्यादा गपशप पर ध्यान देता है।