दुबई : सऊदी अरब ने शनिवार को यहां एएफसी एशियन कप के ग्रुप-ई के अपने दूसरे मैच में लेबनान को 2-0 से मात देकर टूर्नामेंट के नॉकआउट राउंड में जगह बना ली है। इस अहम जीत के बाद सऊदी अरब ग्रुप तालिका में छह अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज है जबकि लेबनान बिना कोई अंक हासिल किए आखिरी स्थान पर मौजूद है।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, फारवर्ड फहद अल-मुवाल्लेड और मिडफील्डर हुसैन अल-मोकाहवी ने गाले करते हुए तीन बार की एशियन कप विजेता को सातवीं बार राउंड ऑफ-16 में पहुंचाया।
मैच की शुरुआत से ही सऊदी अरब ने दमदार प्रदर्शन किया। अल-मुवाल्लेड ने 12वें मिनट में गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ में भी सऊदी अरब ने मैच पर अपनी पकड़ खराब नहीं होने दी। 67वें मिनट में अल-मोकाहवी ने हतन बाहर्बी द्वारा दिग गए क्रॉस पर शानदार गोल करते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।